उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जो बहुजन की बात करेगा, वह दिल्ली में राज करेगा: भीम आर्मी चीफ

पीएम मोदी की तरह भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी हैं. चंद्रशेखर ने शनिवार को रोड शो कर अपनी लड़ाई का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने संत रविदास मंदिर में मत्था टेका. चंद्रशेखर ने कहा कि जो बहुजन की बात करेगा, वह दिल्ली में राज करेगा.

चंद्रशेखर ने संत रविदास का किया दर्शन

By

Published : Mar 30, 2019, 10:00 PM IST

वाराणसी:2014 के लोकसभा चुनाव की तरह इस बार के लोकसभा चुनाव में भी वाराणसी सबसे अहम सीट है. इस बार भी पीएम मोदी यहां से लोकसभा प्रत्याशी हैं. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखरभी बनारस से ताल ठोकने जा रहे हैं. वहीं भीम आर्मी चीफ ने शनिवार को रोड शो कर चुनावी प्रचार का आगाज किया.

चंद्रशेखर ने संत रविदास का किया दर्शन

कचहरी स्थित आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर यह यात्रा शुरू हुई. विभिन्न स्थानों से होते हुए रविदास गेट पर समाप्त हुई. यहां से भीम आर्मी चीफ ने अपने समर्थकों के साथ संत रविदास मंदिर में मत्था टेका. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि वह इसी कुल में पैदा हुए हैं. वह यहां पर संत जी का आशीर्वाद लेने आए हैं. आज से उन्होंने बहुजन समाज के लोगों के साथ अपनी लड़ाई का आगाज कर दिया है.

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि वह यहां बहुजन तैयार करने आए हैं. साथ ही कहा कि जो बहुजन की बात करेगा, वह दिल्ली में राज करेगा. केजरीवाल के सवाल पर कहा कि वह कोई केजरीवाल नहीं हैं, जो उन पर अंडा और स्याही फेंका जाएगा. काला झंडा दिखाए जाने के मामले में कहा कि झंडा दिखाने वालों को यह समझ आ गया होगा कि अब उनका वक्त चला गया है.


वाराणसी में अंतिम चरण में चुनाव होने के सवाल पर कहा कि चौकीदार साहब ने तैयारी कर के यहां आखिरी चरण में चुनाव रखा है. उसके पहले सारे जगह सभा करेंगे फिर आकर अपनी कैंपेनिंग करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा यह लोकतंत्र है. कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details