वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी के 75 गौरवशाली वर्षों को रेखांकित करने के लिए साल 2022 तक एक नया आत्मनिर्भर भारत बनाने के अपने विजन को अक्सर साझा किया है. इसी विजन के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 'भारत खिलौना मेला 2021' के लिए बहुत खूबसूरत कलात्मक ज्ञानवर्धक खिलौनों का निर्माण किया है, जो वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें:सरस मेला: स्वयं समूह की महिलाओं ने की भागीदारी
'बच्चों में लोकल खिलौनों के प्रति बढ़ेगी जागरूकता'
प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में लोकल खिलौनों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. वो इसका प्रयोग अपने पठन-पाठन में उपयोगी ढंग से कर सकते हैं. सभी खिलौने तैयार करने में विद्यालय के कला शिक्षक कौशलेश कुमार का विशेष योगदान है. जिन्होंने दिन रात बच्चों के साथ लगकर उनको हर तरफ से प्रेरित करते हुए इस बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए तैयार किया.