उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी : आरक्षण के खिलाफ एक बार फिर सड़क पर उतरे छात्र, भारत बंद का किया आह्वान - बीएचयू

बीएचयू में विश्वनाथ मंदिर से होते हुए नुक्कड़ सभा, गीत, गजल, कविता और सांस्कृतिक पारंपरिक कार्यक्रमों को करते हुए छात्र-छात्राओं ने फैकल्टी में जाकर प्रोफेसरों, कर्मचारियों से भारत बंद में सहयोग के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील किया है.

बीएचयू

By

Published : Mar 5, 2019, 5:40 PM IST

वाराणसी :बीएचयू में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने विभागवार रोस्टर के विरोध में बीएचयू और भारत बंद का आह्वान किया. इसकेतहत वह फैकेल्टी में प्रोफेसरों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं से इस आंदोलन में साथ देने के लिए मार्च निकालकर लोगों से जुड़ने का आग्रह किया.

मीडिया से बात करते बीएचयू के छात्र.
बीएचयू में विश्वनाथ मंदिर से होते हुए नुक्कड़ सभा, गीत, गजल, कविता और सांस्कृतिक पारंपरिक कार्यक्रमों को करते हुए छात्र-छात्राओं ने फैकल्टी में जाकर प्रोफेसरों, कर्मचारियों से भारत बंद में सहयोग के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील किया है.वहीं छात्रों का समूह बीएचयू गेट पर पहुंच कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों के हाथों में रोस्टर के खिलाफ विभिन्न स्लोगन लिखे पोस्टर मौजूद थे. वहीं छात्रों ने लंका क्षेत्र की सारी दुकानों को बंद कराते हुए रविदास गेट होते हुए पूरा सिंह द्वार पर अपने सभा को समाप्त किया.काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र विकास यादव ने बताया कि जिस तरह माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आदिवासियों की बेदखली और विभाग वार आरक्षण रोस्टर के विरोध में बीएयू के एसटी-एससी छात्र-छात्राओं ने आज भारत बंद का आह्वानकिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details