वाराणसी:काशी के कोतवाल काल भैरव महोत्सव (Kashi Kotwal Bhairav Festival) का मंगलवार को पांचवां दिन है. यह कार्यक्रम थाना नरिया क्षेत्र के चौधरी शोध संस्थान में आयोजित किया गया है, जो 12 नवंबर से प्रारंभ होकर 16 नवंबर को भैरव अष्टमी तक चलेगा. इसमें भजन गायक मैथली ठाकुर के गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए.
तमिलनाडु के संत वसंत विजय महाराज के तत्वाधान में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. मंगलवार की सुबह पूरे विधि विधान से ब्राह्मणों द्वारा पूजन पाठ किया गया. उसके बाद कथा वाचन और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. देश के कौने-कौने से संत और काशी के विद्वान कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं.
पढ़ें-काशी के कोतवाल के रूप में विराजमान हैं काल भैरव, इनके आगे नहीं चलती यमराज की मर्जी