वाराणसी: काशी में भैरव महोत्सव (Bhairav Festival in Kashi) का आयोजन किया गया. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में तमिलनाडु सहित अन्य स्थानों से कई भक्तजन शामिल हुए.
कार्यक्रम में वसंत विजय महाराज सहित 50 ब्राह्मणों द्वारा हवन कुंड में आहुति दी गई और विश्व कल्याण की कामना की गई. काशी के विभिन्न संतों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. काशी कोतवाल भैरव महोत्सव में देश के कौने-कौने से श्रद्धालु आए. कार्यक्रम का लक्ष्य भगवान भैरव का पूजन अर्चन करना था. इससे सभी प्रकार के कष्टों से विश्व को मुक्त मिलेगी. जिले के नरिया स्थित चौधरी शोध संस्थान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का हिस्सा बने.
भजन गायक हंसराज रघुवंशी की शानदार प्रस्तुति पढ़ें-फिल्म बाजीगर के 29 साल पूरे होने पर मां संग काशी पहुंची शिल्पा शेट्टी, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी (Bhajan Singer Hansraj Raghuvanshi) ने एक के बाद एक महादेव पर रचित अपने विभिन्न गीतों को समर्पण किया. वहीं, लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष से युवा कलाकार का स्वागत किया. मेरा भोला है भंडारी....शंकरा...एक के बाद एक करके अपने सभी गीतों को हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuvanshi in Varanasi Bhairav Festival) ने प्रस्तुत किया. काशी के लोगों ने भी तालियों के उद्घोष से उनका स्वागत किया.
पढ़ें-आजम खान पर जया प्रदा ने साधा निशाना, कहा- जो बोएगा, वही काटेगा