वाराणसी:जिले में आज मंगलवार को भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए बहनों ने भाई दूज का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया. शहर के विभिन्न स्थानों पर गोवर्धन बनाकर बहनों ने पूरे विधि विधान से पूजा-पाठ किया और नैवेद्य चढ़ाए. इसके साथ ही बहनों ने कथा सुनी. साथी ही इसके बाद रस्म के अनुसार कांटे से जीभ चुभाकर भाई को श्राप दिया. साथ ही साथ उनके लंबी उम्र की कामना की.
वाराणसी में बहनों ने मनाया भाई दूज, भाई के लिए की लंबी उम्र की कामना - भाई के लिए की लंबी उम्र की कामना
यूपी के वाराणसी में भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए बहनों ने भाई दूज का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया. शहर के विभिन्न स्थानों पर गोवर्धन बनाकर बहनों ने पूरे विधि विधान से पूजा पाठ किया और नैवेद्य चढ़ाए. इसके साथ ही उनके लंबी उम्र की कामना की.
वाराणसी में बहनों ने मनाया भाई दूज
इसे भी पढ़ें-भाई दूज: यमराज के प्रकोप से मुक्ति के लिए भाई-बहनों ने यमुना में किया स्नान
रोशनी मौर्या ने बताया कि आज भाई दूज का पर्व है. सुबह बिना कुछ खाए पिए फूल-माला चढ़ाकर भगवान गोवर्धन की पूजा कर कथा सुनी जाती है. कथा सुनने के बाद एक खास प्रकार के पौधे के कांटे से अपनी जीभ पर रखकर भाई को श्राप दिया जाता है. इसके साथ ही भाई की लंबी उम्र के लिए कामना की जाती है. मान्यता यह है कि इस पूजा से भाई दीर्घायु होता है और कष्टों से दूर होता है.