वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में बीएफए तृतीय वर्ष के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण के विषय पर आधारित पेटिंग लगाई. यह प्रदर्शनी 13 से 15 फरवरी तक चलेगी.
छात्रों ने लगाई प्रदर्शनी
बीएफए तृतीय वर्ष के छात्रों ने प्रदर्शनी में अजंता, एलोरा, एलिफेंटा सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स, मुंबई और औरंगाबाद के दृश्यचित्रों सहित लगभग 60 कला कृतियों की प्रदर्शनी लगाई. छात्र-छात्राओं ने सम्मिलित रूप से इस प्रदर्शनी में सभी विभागों से संबंधित सुंदर कलाकृतियों को व्यवस्थित किया.
छात्र-छात्राओं ने एजुकेशनल टूर से संबंधित पेटिंग प्रदर्शनी में लगाई, जिससे लोग जागरूक हो सके. छात्रों ने अजंता एलोरा की पुरानी चित्रों को पेटिंग के माध्यम से हूबहू उतारने का प्रयास किया. इसके साथ थी गुफाओं की कलाकृतियों को भी अलग-अलग तरीकों से प्रस्तुत किया.