वाराणसी : स्मार्ट सिटी अंतर्गत बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग का उद्घाटन गुरूवार को प्रधानमंत्री द्वारा किया गया. इसका संचालन शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया. संचालन शुरू होने के साथ ही यहां वाराणसी व अन्य शहरों से आने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई.
बेनियाबाग क्रॉसिंग शहर के प्रमुख क्रॉसिंग में से एक है जो गिरजाघर-गोदौलिया, लाहुरबीर-मैदागिन और जंगमबाड़ी-भेलूपुर मार्ग को जोड़ता है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, दशाश्वमेध घाट जैसे प्रमुख स्थलों के लिए भी यहां से मार्ग जाता है. इस चौराहे पर पार्किंग की व्यवस्था सभी निवासियों, पर्यटकों और भक्तों को सुविधाएं प्रदान कर रही है.
पंजाब के फगवाड़ा के एक भक्त बलकीरत कालरा ने बताया कि यह पार्किंग वाराणसी में सबसे अच्छी बेसमेंट पार्किंग है. कहा कि इस रास्ते से श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक पहुंचना अब आसान हो गया है.
उद्घाटन के बाद पहले ही दिन वाहनों की कतार से समृद्ध हुई बेनियाबाग भूमिगत पार्किंग यह भी पढ़ें :नितिन गडकरी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, जानिए कैसा है और कितना समय बचेगा
व्यवसायी विजयंत बांका ने बताया कि इस पार्किंग के चालू होने से सड़कों पर भीड़ कम होगी. सड़कों पर असमान पार्किंग समाप्त हो जाएगी. बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग के उद्घाटन के साथ अब उनके लिए वाहनों को सुरक्षित रूप से पार्क करना आसान हो गया है.
वाराणसी स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रणय सिंह ने बताया कि बेनियाबाग बेसमेंट पार्किंग चालू होने के पहले ही दिन अच्छी संख्या में वाहन मिलना एक उपलब्धि है. शाम 5 बजे तक बेनियबाग पार्किंग में 326 चार पहिया एवं 117 दो पहिया वाहन खड़े हो चुके थे.
वाराणसी की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने में इस पार्किंग का योगदान इस पवित्र भूमि के लिए वाराणसी स्मार्ट सिटी का एक और योगदान होगा. दीपक अग्रवाल, संभागीय आयुक्त, अध्यक्ष वाराणसी स्मार्ट सिटी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है.