उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'राम और शिव SP के इष्टदेव, BJP के लिए वोट देव'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में 6 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल चंदौली पहुंचा. जहां एसपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुए झड़प की जांच की.

एसपी का बीजेपी पर निशाना
एसपी का बीजेपी पर निशाना

By

Published : Dec 12, 2021, 6:57 PM IST

चंदौलीः नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में 6 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल चंदौली पहुंचा. जहां एसपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुए झड़प मामले की जांच की. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए शासन और प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यही नहीं कार्रवाई न किये जाने पर इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही. वहीं पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर निशाना साधा.

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद पुलिस की निंदा की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस दिन अलोकतांत्रिक काम किया. एसपी कार्यकर्ताओं के साथ ही महिलाओं तक को पीटा. इसके साथ ही उनके साथ बदसलूकी की. मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए और हमारे घायल नेताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जो मुकदमा दर्ज किया गया है. उसे फौरन वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले पर दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई हुई तो ठीक है. नहीं तो इस पूरे मामले को हम सदन में भी उठायेंगे.

एसपी का बीजेपी पर निशाना

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो वाराणसी वोट के लिए आ रहे हैं. यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी मुद्दों पर फेल है. चाहे वह रोजगार का मामला हो, शिक्षा का मामला हो, स्वास्थ्य का मामला हो या किसानों का कर्ज माफ करने का मामला हो या फिर किसान बीमा दुर्घटना में पैसे देने का मामला हो. सभी मामलों पर बिल्कुल फेल हो चुकी है.

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी हमला करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी मुद्दे पर फेल है. इसलिए वह धर्म की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए राम हो कृष्ण हो या मां दुर्गा हों समाजवादी पार्टी के लिए इष्ट देव है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट देव हैं.

इसे भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर को करारा झटका, राजभर समाज के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा

वहीं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को लेकर सपा के नेता पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि 12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा विश्वनाथ पीएम मोदी के अवतरित होने से पहले की है. ऐसा कौन सा काम कर दिया कि यहां 18 मुख्यमंत्री और 12 राज्यपाल आ रहे हैं. यह केवल धर्म की राजनीति करने के लिए काशी आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details