वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. पीएम के वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. लेकिन इस बीच शहर में एक मस्जिद को गेरुआ रंग में रंगने के मामले ने तूल पकड़ लिया. वहीं, समुदाय विशेष के लोगों ने इसका विरोध करते हुए इसे तानाशाही रवैया करार दिया. असल में वाराणसी विकास प्राधिकरण के निर्देश पर विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले सभी मकान और दुकानों को एक रंग में रंगने का काम चल रहा है. इसी क्रम में रास्ते में मस्जिद के आने पर श्रमिकों ने इसे भी रंग दिया. हालांकि, इस वाक्या पर समुदाय विशेष के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे वाराणसी विकास प्राधिकरण का तानाशाही रवैया करार दिया. इधर, मामले को बढ़ता देख दोबारा मस्जिद को सफदे रंग में रंगवाने का आदेश दिया गया. जिसके बाद मस्जिद की रंगाई शुरू कर दी गई है.
मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी के मोहम्मद एजाज इस्लाही ने कहा कि उनके मस्जिद का रंग रातोंरात बदल दिया गया. अगर कुछ करना भी था तो एक बार पहले बात कर लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि ये मनमानी और तानाशाही है. पहले उनकी मस्जिद सफेद हुआ करती थी, जो अब केसरिया रंग की तरह हो गई है.
इसे भी पढ़ें -विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने टीईटी परीक्षा को लेकर कही ये बड़ी बात