वाराणसी:नगर निकाय चुनाव 2023 में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. पार्टी के बड़े-बड़े कद्दावर नेता प्रचार की कमान संभाल कर हर वार्ड जीतने के लिए पसीना बहा रहे हैं. इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए बागी बने प्रत्याशी मुसीबत का सबब बन रहे हैं. वाराणसी में 28 ऐसे बागी प्रत्याशी हैं, जिनको पार्षद का टिकट न मिलने की वजह से उन्होंने निर्दल ही बीजेपी से हटकर चुनाव लड़ने का फैसला किया. इसके बाद बीजेपी ने शनिवार देर रात बागी नेताओं समेत 18 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. बता दें कि नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को है.
भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की तरफ से शनिवार को एक पत्र जारी किया गया. इसमें कहा गया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर वाराणसी में बागियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में भारतीय जनता पार्टी से नगर निगम चुनाव में पार्षद का टिकट न मिलने की वजह से नाराज 28 कार्यकर्ताओं ने निर्दल ही अपना पर्चा दाखिल कर दिया. वह अभी भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. बार-बार मना करने के बाद भी नहीं मान रहे हैं.