वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र में उस समय अफरातफरी का माहौल मच गई, जब क्षेत्र प्राधिकरण के बगल वाली पानी टंकी पर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला चढ़ गई. महिला को चढ़ा हुआ देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे.
इस दौरान महिला को बार-बार नीचे बुलाने पर महिला बात को अनसुनी करने लगी. घंटों प्रयास के बाद फायर सर्विस के तीन जवान दिलेरी दिखाते हुए पानी टंकी पर चढ़े, जहां पहले से ही पानी टंकी के ऊपरी छत पर मधुमक्खी का बड़ा छत्ता का लगा था. देखते ही देखते फायर सर्विस के जवानों के ऊपर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया.
मधुमक्खियों का हमला होने के दौरान फायर सर्विस के जवानों ने महिला को ऊपर से नीचे बचते बचाते उतारा. नीचे आते वक्त फायर सर्विस के तीनों जवान बिल्कुल घायल हो गए. फायरमैन राकेश यादव और रवि शंकर के ऊपर सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, जिसमें ये दोनों जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए.
मधुमक्खियों के झुंड के वापस जाने के बाद घायल राकेश को उठाकर नजदीकी चिकित्सालय में एडमिट कराया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
इसे भी पढ़ें:-चित्रकूट: लॉकडाउन का पर्यावरण पर दिखा असर, हवा-पानी साफ
वो रेस्क्यू के दौरान अपनी टीम के साथ महिला को उतारने के लिए पानी टंकी पर चढ़े. जैसे ही वह महिला के करीब पहुंचे तो उस दौरान सैकड़ों की संख्या में मधुमक्खियों ने जवानों पर हमला कर दिया.
राकेश यादव,फायरमैन