वाराणसी: धर्म एवं ज्ञान के वैदिक वैभव से सम्पूर्ण विश्व को आच्छादित एवं आकर्षित करने वाली काशी में संस्कृत एवं संस्कृति का पाठ पढ़ रहे बटुकों ने गंगा के पार योग अभ्यास किया. श्रीस्वामी नारायणानन्दतीर्थ वेद विद्यालय की ओर से 1 जून योग माह विशेष में गंगा की ध्वनि लहरों के बीच विद्यार्थियों ने योगाभ्यास कर सम्पूर्ण विश्व को योग एवं अध्यात्म से जोड़ने का संदेश दिया. इस दौरान बटुकों ने दौड़, कबड्डी और गंगा में तैराकी की कला भी सीखी.
श्रीस्वामी नारायणानन्दतीर्थ वेद विद्यालय के 150 बच्चों ने सूर्य नमस्कार एवं अष्टांग विन्यास का सामूहिक अभ्यास करके काशी के योग एवं अध्यात्म के ऐश्वर्य से परिचय कराया. बच्चों को योग के साथ ही गंगा की रेती पर कबड्डी, दौड़ और पानी में तैरने की कला भी सिखाई गई. लगभग तीन घंटे बटुकों ने गंगा के उसपार का आनन्द लिया.
इसके बाद सभी को नौका के माध्यम से काशी के उस प्राचीनता से रुबरू करा रहे घाटों का भी भ्रमण कराया गया. मंत्रों से भगवान विश्वनाथ की स्तुति करते हुए घाटों के वैभव का भी ज्ञान प्राप्त किया. कार्यक्रम में उपस्थित सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने इस दिव्य योग कार्यक्रम की सराहना की और विद्यालय के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.