वाराणसी: जिले की होनहार अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी बरखा सोनकर का चयन भारतीय महिला बास्केटबॉल सीनियर टीम के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हो गया. यह प्रशिक्षण शिविर एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बंगलुरू के कांतिरीवा स्टेडियम में फीबा महिला एशिया कप 2021 के लिए आयोजित किया जा रहा है.
ह्यूमन विश्विद्यालय बास्केटबॉल टीम की हैं कप्तान
वर्तमान में बरखा सोनकर बोस्टन अमेरिका के ह्यूमन विश्विद्यालय टीम की कप्तान हैं. वे अमेरिका के ह्यूमन विश्विद्यालय से रिक्रिएशन टूरिज्म स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का कोर्स कर रही हैं.
बास्केटबॉल खिलाड़ी बरखा का राष्ट्रीय कैंप में चयन - national training camp
वाराणसी जिले की होनहार अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी बरखा सोनकर का चयन भारतीय महिला बास्केटबॉल सीनियर टीम के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हो गया. इससे उनके परिजन और जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव काफी खुश हैं.
बास्केटबॉल खिलाड़ी बरखा सोनकर.
वाराणसी का बढ़ाया मान
बरखा जनपद के भोजूबीर की रहने वाली हैं. अपने दमखम से जिले का मान बढ़ा रही हैं. बरखा के पिता पेशे से मैकेनिक हैं. बरखा 2010 से ही अमेरिका में स्कॉलरशिप से अध्यनरत हैं. बरखा का राष्ट्रीय कैम्प में सिलेक्शन होने के बाद जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.