वाराणसी: 'पढ़ना जहां, समानता वहां' इस थीम के साथ वाराणसी में बेसिक शिक्षा विभाग और रूम-टू-रीड इंडिया ट्रस्ट की तरफ से रीडिंग कैंपेन 2022 की शुरुआत की गई है. इसके तहत मोबाइल लाइब्रेरी वैन का भी शुभारंभ किया गया है. मोबाइल वैन से बच्चों में कहानी सुनाने, किताब पढ़ने की आदत डालने के साथ चित्रकला और क्राफ्ट जैसी गतिविधियां भी कराई जाएंगी.
दरअसल, इस कैंपेन और मोबाइल वैन लाइब्रेरी की शुरुआत का उद्देश्य परिषदीय स्कूलों के साथ विभिन्न समुदायों के बच्चों में पढ़ने की आदत डालना है. यह मोबाइल वैन लाइब्रेरी विभिन्न विकास खंडों और नगर क्षेत्रों में जाएगी.
बनारस में अब मोबाइल वैन से बच्चों के हाथ पहुंचेगी किताब, यह है नई स्कीम - बेसिक शिक्षा विभाग की पहल
वाराणसी में बेसिक शिक्षा विभाग और रूम-टू-रीड इंडिया ट्रस्ट की तरफ से रीडिंग कैंपेन 2022 की शुरुआत की गई है. इसके जरिए मोबाइल वैन से बच्चों में कहानी सुनाने, किताब पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके अलावा तमाम गतिविधियां कराई जाएंगी.
किताबें हर बच्चे और हर हाथ तक पहुंचें:रूम-टू-रीड इंडिया ट्रस्ट के बृजेश ने बताया कि किताबें बच्चों तक पहुंचें, बच्चों के हाथों में जाएं. इसके साथ ही साथ कई तरह की गतिविधियों में शामिल हों. पसंदीदा मुद्दों पर चित्र बनाने की गतिविधि भी इसमें शामिल है. इस बार की जो थीम है रीडिंग कैंपेन की वो है 'पढ़ना जहा, समानता वहां.' मोबाइल लाइब्रेरी गांव व नगर क्षेत्र में जा रही है.
यह भी पढ़ें-नर्सरी की बच्ची को हिजाब पहनने के लिए स्कूल कर रहा मजबूर, DM ने दिए जांच के आदेश