वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित टेक्निक्स उत्सव में बरेका मंडप ने अपना परचम लहराया. जी हां इस उत्सव में बनारस रेल इंजन कारखाने द्वारा लगाया गया. आकर्षक स्टॉल हर किसी को सहज ही अपनी और आकर्षित कर रहा है. लोग बारीकी से इन स्टॉल की जानकारी भी ले रहे है. बता दें कि, इस उत्सव में देशभर के युवा वैज्ञानिकों ने अपने द्वारा निर्मित अलग-अलग तकनीक की भी प्रदर्शनी लगाई है. आईआईटी बीएचयू में आयोजित तीन दिवसीय तकनीकी उत्सव में बरेका के लोक उत्पाद और विभिन्न लोको और रेल परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है, जहां सबसे खास अलग-अलग देशों को निर्यात किए जाने वाले रेल इंजनों के लोको मॉडल की प्रदर्शनी है, जो उत्सव में युवाओं को खासा पसंद आ रही है.
विदेशों में निर्यात किए जाने वाले इंजन युवाओं को आए खासा पसंद
इस बारे में बनारस रेल इंजन कारखाना के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आईटीआई काशी हिंदू विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय तकनीकी उत्सव टेक्निक्स 2023 का आयोजन किया गया है. जिसमें रेल इंजन कारखाने की ओर से स्टॉल लगाया गया है. इस स्टॉल में बरेका के लोको उत्पाद की जानकारी के साथ बरेका से विभिन्न देशों जैसे माले, सेनेगल,अंगोला, म्यांमार, तंजानिया, वियतनाम, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, मोजांबिक, सूडान को निर्यात किए जाने वाले रेल इंजन के लोको मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मालवाहक WAG9 रनिंग लोको मॉडल को भी प्रदर्शनी के रूप में लगाया गया है, जो आईआईटी के छात्र छात्राओं को खासा पसंद आ रहा है.