उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः बैंकिंग लोकपाल की बैठक में ऑनलाइन लेनदेन में हो रहे फ्रॉड पर हुई चर्चा

वाराणसी के बीएचयू में एसबीआई द्वारा बैंकिंग लोकपाल कार्यालय के तत्वाधान में एक उच्च स्तरीय टाउन हॉल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. ग्राहक सेवा और शिकायत निवारण तंत्र एवं डिजिटल बैंकिंग लेन-देन में उभरते मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की गई.

etv bharat
बैंकिंग लोकपाल की बैठक.

By

Published : Feb 15, 2020, 4:41 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान स्थित शताब्दी हॉल में शनिवार को ऑनलाइन लेन-देन में सुरक्षा की दृष्टि से एक आयोजन किया गया. यह आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर के बैंकिंग लोकपाल कार्यालय के द्वारा आयोजित किया गया था.

बीएचयू में हुई बैंकिंग लोकपाल की बैठक.

फ्रॉड को रोकने के लिए कॉन्फ्रेंस
वर्तमान समय में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में सबसे ज्यादा ग्राहकों के साथ फ्रॉड हो रहा है. इसे कैसे रोका जाए और ग्राहक किस तरह सावधानी पूर्वक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकें, इस विषय पर बैठक में गंभीरता से चर्चा की गई. इस बैठक में बैंक के मैनेजर्स को बताया गया कि वे अपने ग्राहकों को लेनदेन में सुरक्षा की दृष्टि से क्या करना है, क्या नहीं करना है इसको लेकर जागरूक करें.

ग्राहकों को दी जाएगी बैंकिंग की जानकारी
बैंकिंग लोकपाल सदस्य पी. के. नायक ने बताया कि हमारे पास लगातार ऑनलाइन लेनदेन में फ्रॉड की शिकायत आ रही है. इसको लेकर बैंक के मैनेजर्स और कर्मचारियों के साथ बैठक कॉन्फ्रेंस की गई है. हमारा बस एक ही मकसद है कि हमारे ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सावधानी पूर्वक करें, जिससे उनके साथ फ्रॉड की घटनाएं नहीं हों.

यह भी पढ़ेंः-वाराणसी: बीएचयू आयुर्वेद में दिखेगा योग और वेद का मिश्रण, दो दिवसीय कैम्प का आयोजन

बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वह ग्राहक की समस्या सुनें और उसके निवारण को लेकर काम करें. इस कार्यक्रम में 400 से ज्यादा बैंक कर्मचारी और ग्राहक मौजूद रहे.
-पी.के. नायक, सदस्य, बैंकिंग लोकपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details