उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: त्योहार से पहले बैंक कर्मी हड़ताल पर, सरकार की नीतियों के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन

बैंकों के विलय के खिलाफ आज 30 हजार से अधिक बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से किया है.

प्रदर्शन करते बैंक कर्मचारी.

By

Published : Oct 22, 2019, 2:09 PM IST

वाराणसी: देश भर में बैंकों के विलय को रोकने, बैंककर्मियों की सुरक्षा पुख्ता और सभी बैंकों में समुचित भर्ती जैसी मांगों को लेकर आज बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) और बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) ने आह्वान पर 22 अक्टूबर को पूरे देश में बैंककर्मी हड़ताल पर हैं.

हड़ताल पर बैंक कर्मचारी.

वाराणसी में भी तमाम बैंकों में या तो ताले लटकते रहे या बैंककर्मी अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते दिखाई दिए. दरअसल बीते दिनों सरकार ने 10 से ज्यादा बैंकों का विलय करने की घोषणा की है, जिसके बाद बैंक कर्मचारी लगातार सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. सुबह बैंक खुलने के समय से ही बैंक कर्मचारी बैंकों के बाहर नारेबाजी कर सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- बैंककर्मियों की कल हड़ताल, प्रभावित हो सकता है कामकाज

सरकार के इस फैसले से बैंक कर्मियों पर वर्क लोड तो बढ़ेगा. साथ में बेरोजगार होने का भी डर बना रहेगा, जिसकी वजह से लगातार बैंक कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं.
-सुशील कुमार गुप्ता, बैंक कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details