उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस की बिनकारी पर चढ़ा चुनावी रंग, महिला प्रत्याशियों के लिए उतारी खास साड़ियां - वाराणसी के निकाय चुनाव

बनारस की बिनकारी पर भी निकाय चुनाव का असर पड़ रहा है, शायद यही वजह है कि महिला प्रत्याशियों को इसकी साड़ियां खूब भा रही है. चलिए जानते हैं इस खास खबर के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 6:19 PM IST

वाराणसीः शहर के नगर निगम चुनाव में पहली बार 100 सीटों पर पार्षदी का चुनाव होने जा रहा है. इसमें से 34 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. इस बार चुनाव में महिलाओं की ज्यादा हिस्सेदारी महिलाओं को भी काफी प्रोत्साहित कर रही है, जिसकी तस्वीर बाजारों में भी नजर आ रही है. चुनाव के बीच वाराणसी के बाजार में एक अनोखी साड़ी छाई हुई है, जिसका इस्तेमाल महिलाएं खूब कर रही हैं. आप सोच रहे होंगे चुनाव में साड़ी का क्या कनेक्शन?

बनारस में महिला प्रत्याशियों के लिए आईं खास साड़ियां.
वाराणसी के लोग हों और किसी भी काम को उत्सव की तरह न लें ऐसे कैसे हो सकता है. नगर निगम चुनाव भी काशी में ऐसे ही उत्सव का माहौल बना हुआ है. राजनीतिक दलों के साथ आम जनता भी इसमें हिस्सेदारी लेने का मन बना रही है. वहीं, महिलाओं की भागीदारी बढ़ने के बाद ये चुनाव और भी खास हो गया है. महिलाएं अपने साथ की महिलाओं के समर्थन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, जिससे काशी का राजनीतिक माहौल बना हुआ है.

अशोक बुनकर ने तैयार की है खास साड़ी
दरअसल, वाराणसी में इस बार 100 सीटों पर नगर निगम के चुनाव होने है. 34 सीटों पर महिला पार्षद चुनाव लड़ेंगी. इससे भी खास बात यह है भारतीय जनता पार्टी ने भी महिलाओं को टिकट दिए हैं. ऐसे में पीएम मोदी की प्रस्तावक रहे अशोक कुमार बुनकर ने एक खास साड़ी तैयार की है. उन्होंने कमल के फूल की डिजाइन वाली साड़ी बनाई है. बनारस की परंपरागत साड़ी पैठिनी की तस्वीर दिखा रही हैं. इनकी डिमांड भी बाजार में देखी जा रही है.


पीएम मोदी से एक बार फिर जुड़ने का प्रयास
बुनकर अशोक कुमार ने इस पर विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि वह साल 2014 में पीएम मोदी के प्रस्तावक बने थे. इसके बाद अब एक बार फिर उनसे जुड़ने का प्रयास किया है. जैसा कि सभी को पता है कि वाराणसी नगर निगम चुनाव में महिलाओं को भी अधिक मात्रा में टिकट दिए गए हैं तो उनको ध्यान में रखते हुए अनोखा प्रयास किया है. शुद्ध सिल्क की साड़ियों पर कमल के फूल का डिजाइन तैयार किया है.



चुनाव प्रचार के लिए पसंद की जा रहीं साड़ियां
उन्होंने बताया कि इन साड़ियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शुद्ध धागे की बनी है. इसको बनाने में बारीक कारीगरी की गई है. इसकी डिजाइन में कमल का फूल तैयार किया गया है. यह साड़ी सभी साड़ियों से अलग तैयार की गई है. उनका कहना है कि इस बार महिलाओं को ज्यादा टिकट मिला है और ऐसे में महिलाएं चुनाव प्रचार के लिए इस तरीके की साड़ियों को पसंद कर रहे हैं.


भाजपा ने महिलाओं को कई टिकट दिए
इस बारे मे व्यापारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय नगर निगम चुनाव चल रहा है. खास बात यह है कि इस बार भाजपा ने बहुत सारी महिलाओं को टिकट दिया है. लगभग 35 फीसदी टिकट महिलाओं को मिले हैं. हमारे साथ बुनकर अशोक कुमार भी जुड़े हैं जो साल 2014 में पीएम मोदी के प्रस्तावक थे. इन्होंने ही साड़ियों में बुनकरी की कला को दिखाया है.

10 हजार से 50 हजार में बिक रहीं साड़ियां
सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि साड़ियों पर कमल के फूल पहले भी बनाए जाते थे, लेकिन इनका संयोजन इस तरह से किया गया है कि पहले की अपेक्षा यह अलग है. या यूं कि कहें कि ये आर्ट वर्क आउट ऑफ ट्रेंड हो गया था, लेकिन एक बार फिर से वाराणसी के बाजारों में ट्रेंड में आ गया है. इन साड़ियों के दाम लगभग 10 हजार से 50 हजार तक के हैं. ये सारी कला अशोक कुमार की ही है, जोकि ट्रस्ट के प्राइम मेंबर भी हैं.

ये भी पढ़ेंः मंत्री धर्मपाल सिंह के बयान पर शफीकुर्रहमान बर्क का पलटवार, बोले-इनके इशारे पर हुई अतीक की हत्या, विपक्ष की कोई लड़ाई नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details