वाराणसी: बनारसी साड़ी की पूरी दुनिया दीवानी है लेकिन अब बनारसी साड़ी का जलवा ऑस्ट्रेलिया में भी बिखरने वाला है. जी हां, 13 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया में लगने वाली प्रदर्शनी में बनारसी साड़ी भी अपनी चमक बिखेरगी. यहां बनारस के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कारीगर नसीम अहमद विदेशी मेहमानों के सामने इसे बनाएंगे. साथ ही इसकी बारीकी से भी रूबरू कराएंगे. इससे व्यापार के नए दरवाजे खुलेंगे.
इस बारे में नसीम अहमद ने बताया कि उन्हें बुनकर सेवा केंद्र की ओर से सिडनी जाने का निमंत्रण आया है. इससे वह बेहद उल्लासित हैं.उन्होंने बताया कि वह 13 अगस्त को सिडनी की प्रदर्शनी में भाग लेंगे, वहां वह पावर हाउस म्यूजियम में 2 हफ्ते रहकर बनारसी साड़ियों को बुनने का काम करेंगे. खास बात यह होगी कि इन साड़ियों को वह बनारस की तनछुई कला से बुनेंगे और वहां मौजूद लोगों को इसकी बारीकी और खूबसूरती से रूबरू कराएंगे. उन्होंने बताया कि यह पहला मौका होगा जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाकर लोगों के सामने हैंडलूम पर बकायदा बनारसी साड़ी बुनने का अवसर मिलेगा.