वाराणसी: केंद्र सरकार के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों के पालन के साथ दुकानें खोलने का आदेश दिया है. इन सबके बीच बनारसी साड़ी उद्योग से जुड़े कारोबारियों ने 31 मई तक बनारसी साड़ी की दुकानें ना खोलने का निर्णय लिया है.
वाराणसी में बनारसी साड़ी उद्योग जहां एक तरफ बड़े-बड़े शोरूम के रूप में संचालित होता है वहीं गलियों का शहर कहे जाने वाले बनारस में छोटी-छोटी सकरी गलियों में बनारसी साड़ी की कई मंडी लगती है. रेशम कटरा, सती चौतरा, ठठेरी बाजार, कुंज गली समेत तमाम इलाके हैं, जहां बनारसी साड़ियों की दुकानें लाइन से संचालित होती हैं.