उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी भगाने का ये है नमकीन तरीका, क्या पी है अपने ऐसी लस्सी

प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर है और गंगा किनारे बसे बनारस में धूप से लोग हर जगह बेहाल नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर लोगों को तरावट और ठंडक भरा एक नुस्खा मिल जाए तो उसकी क्या बात होगी. कोल्ड ड्रिंक या आइसक्रीम की जगह आप लस्सी आजमा सकते हैं. बनारस में सत्तू की लस्सी अलग ही पहचान बना रही है.

गर्मी भगाने का ये है नमकीन तरीका, क्या पी है अपने ऐसी लस्सी

By

Published : Jun 8, 2019, 10:03 AM IST

वाराणसी: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही शहरों के साथ-साथ गांव में कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम का बाजार गरमाने लगता है. सूखे गले को तर करने के लिए केमिकल युक्त चीजों का उपयोग करते है. वहीं काशीवासी अलग-अलग पदार्थों से बेहतर देसी घरेलू चीजे पसंद करते है.

गर्मी भगाने का ये है नमकीन तरीका.


सत्तू की लस्सी पीते बनारसी ग्राहक

सड़क किनारे ठेलों पर सत्तू की लस्सी बेचने वालों में गांव के बेरोजगार युवा ही लगे हैं. ठेले पर मिट्टी के बड़े पात्र में सत्तू और पानी के नमक के साथ मथ कर स्पेशल नाश्ते को तैयार किया जाता है. इसमें प्याज, पुदीना, हींग और जीरा मिलाया जाता है.

एक गिलास लस्सी पीने के बाद भीषण से भीषण गर्मी में भी लोग खुद को काफी देर तक तरोताजा महसूस करते हैं. ये लस्सी उत्तर भारत के लोगों को लू से बचाने के अलावा गर्मी की तपिश को सहने की क्षमता प्रदान करती है.
-संतोष कुमार गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details