वाराणसी : इस महीने 11 से 13 जून तक वाराणसी में जी-20 देशों की विशेष बैठक आयोजित होने जा रही है. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वाराणसी में इस बार जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों के अलावा एस जयशंकर इस बैठक मैं मौजूद रहेंगे. बैठक से पहले शहर बनारस को सजाने संवारने की विशेष तैयारी चल रही है, जिसके लिए वाराणसी नगर निगम ने पिछली बार हुई बैठक से सबक लेते हुए शहर बनारस के तीन नए रूट का कायाकल्प करने की तैयारी शुरू की है. पिछले बार पूरा फोकस वरुणा पार के इलाके में था, जबकि इस बार शहर बनारस के अलग-अलग रूट को विकसित करने और विदेशों की तर्ज पर यहां पर कार्य करने का काम शुरू किया गया है.
इस बारे में नगर आयुक्त शिबू गिरी ने बताया है कि '11 से 13 जून तक वाराणसी में आयोजित होने वाली जी-20 सम्मेलन की विशेष बैठक को लेकर नगर निगम ने पूरा प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत इस बार हमें उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि मौसम का साथ भी हमें मिलेगा. क्योंकि भीषण गर्मी और उमस के बाद बारिश की संभावना अभी बन रही है. जिसकी वजह से हमारे द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे एक बार फिर से हरे भरे नजर आएंगे. इसके अतिरिक्त जी-20 बैठक से पहले शहर के तीन रूटों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. पिछली बार नगर निगम ने वरुणा पार क्षेत्र के अलग-अलग रास्तों को डिवेलप करने का काम किया था, जबकि इस बार शहर के तीन अलग-अलग रूट का चयन किया गया है. इसमें मुख्य रूप से श्री काशी विश्वनाथ धाम मार्ग के अलावा बीएचयू मार्ग मैदागिन से श्री काशी विश्वनाथ धाम मार्ग के सुंदरीकरण का काम शुरू किया गया है.'