वाराणसीःजिले में जवाहर नगर स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर रोड टैक्स तथा ट्रांसपोर्टरों पर उत्पीड़न के खिलाफ पत्रक देने पहुंचे. यहां पर पुलिस ने उन्हें कार्यालय जाने के पहले ही रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मैजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री से छह सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की.
वाराणसीः रोड टैक्स और ट्रांसपोर्टरों के उत्पीड़न के खिलाफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
यूपी के वाराणसी जिले मेें बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने रोड टैक्स के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही ट्रांसपोर्टरों के उत्पीड़न के खिलाफ मैजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व एसोसिएशन के लोग जनसंपर्क कार्यालय गए थे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया था.
ट्रांसपोर्टरों के उत्पीड़न और रोड टैक्स के खिलाफ प्रदर्शन
6 सूत्री मांग का सौंपा ज्ञापन
- जून तक रोड टैक्स माफ हो.
- लॉकडाउन में 369 बस मालिकों पर पंजीकृत मुकदमा वापस लिया जाए.
- बैंक की एमआई में 1 साल तक की छूट दी जाए.
- इंटरनेशनल हवाई यात्रा खुलने तक किसी भी प्रकार का टैक्स टूरिस्ट बसों से न लिया जाए.
- बसों में जुड़े कर्मचारियों को सरकारी अनुदान व सहायता राशि प्रदान किया जाए.
- ऑल इंडिया परमिट को पूर्व की भांति जिलेवार किया जाए.
बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया वह एसोसिएशन के सदस्यों के साथ पीएमओ कार्यालय आए थे, क्योंकि प्रधानमंत्री ने कहा था आप लोगों को कोई भी समस्या हो तो आप आकर यहां पर बता सकते हैं. हम लोग विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं. 22 मार्च से लेकर आज तक हमारी बसें नहीं चल रही हैं. हम मांग करते हैं कि डीएम महोदय द्वारा जितने भी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उसको वापस लिया जाए.