उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस रेल इंजन कारखाना ने बोगियों को बनाने का बनाया रिकॉर्ड - वाराणसी में बोगियां बनाने का रिकॉर्ड

वाराणसी रेल इंजन कारखाना ने नया रिकॉर्ड बनाया है. जी हां नवंबर में अब तक के सर्वाधिक शेल और लोको सेट का कर्मचारियों ने निर्माण किया है.

etv bharat
बोगियों को बनाने का बनाया रिकार्ड

By

Published : Dec 2, 2022, 5:25 PM IST

वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. वित्तीय वर्ष में जहां 365 में 367 रेल इंजनों का निर्माण किया गया. तो वही नवंबर में अब तक के सर्वाधिक शेल और लोको सेट का कर्मचारियों ने निर्माण किया है, जिसके चलते बरेका के नए कीर्तिमान से पूरी संस्था में हर्ष है.

काम करते रेलवे कर्मचारी

दरअसल, बनारस रेल इंजन कारखाना लोको फ्रेम शॉप और लोको पाइप शॉप ने नवंबर माह में अब तक के सर्वाधिक 8 शेल और ट्रैक्शन मशीन शॉप ने अब तक के सर्वाधिक 52 लोको सेट बोगियों का निर्माण कर रिकॉर्ड कायम किया है. वहीं, लोको पेंट शॉप ने अब तक के सर्वाधिक 8 शेल, 8 अंडरफ्रेम, 52 लोको बोगियों को पेंट किया है, जो कि नवंबर, 22 में किसी भी महीने में अब तक किए गए निर्माण का सर्वाधिक है.

बरेका ने बनाया नया कीर्तिमान
बरेका के इस नए रिकार्ड को लेकर वहां की महाप्रबंधक अंजली गोयल ने सभी कर्मठ अधिकारियों और कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी. उन्होंने कहा कि बरेका टीम भावना से कार्य करते हुए नित नए रिकॉर्ड बना रहा है, जो यह दर्शाता है कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप पूर्ण निष्ठा, लगन और मेहनत से कार्य कर देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

26 दिन में 36 रेल इंजन का हुआ निर्माण
गौरतलब हो कि, नवंबर माह के 26 कार्य दिवसों में 36 रेल इंजनो का निर्माण किया है, जिसका अर्थ है कि प्रति दिन एक से अधिक रेल इंजन का निर्माण. लोको डिवीजन ने कूड़ेदान, भंडारण डिब्बे और बैठने की स्टूल के निर्माण जैसे अन्य कार्य भी कर के दिखाए हैं, जो स्क्रैप सामग्री से बने हैं.

यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े पांच मामलों की सुनवाई आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details