वाराणसी: पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामकटोरा के पास दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों में छापा मारा. इस दौरान तीन अभियुक्तों को 33 ड्रम एल्कोहल के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में धीरज सिंह, महेंद्र कुमार गुप्ता व राहुल गुप्ता शामिल हैं. बरामद एल्कोहल की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ आंकी जा रही है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर चेतगंज पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रामकटोरा जगतगंज स्थित न्यू गोल्डेन ट्रांसपोर्ट कंपनी में छापा मारा. इस दौरान एल्कोहल से भरे 8 ड्रम बरामद किया गए. वहीं, जब पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के संबंध में वहां मौजूद कर्मचारी धीरज सिंह से पूछताछ की तो वह फर्जी कागजात पेश करने लगा. पूछताछ के दौरान ही पता चला कि बाला जी ट्रांसपोर्ट में भी इसी तरह के कुछ ड्रम रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें-अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग का अभियान