उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक करोड़ की अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार, जानें कहां तक फैला था इनका नेटवर्क. - illegal alcohol caught

बनारस के चेतगंज थाने की पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दो ट्रांसपोर्ट कंपनी से तीन अभियुक्तों को 33 ड्रम अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद एल्कोहल की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त

By

Published : Oct 26, 2021, 10:22 PM IST

वाराणसी: पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामकटोरा के पास दो ट्रांसपोर्ट कंपनियों में छापा मारा. इस दौरान तीन अभियुक्तों को 33 ड्रम एल्कोहल के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में धीरज सिंह, महेंद्र कुमार गुप्ता व राहुल गुप्ता शामिल हैं. बरामद एल्कोहल की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ आंकी जा रही है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि मुखबिर की सूचना पर चेतगंज पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रामकटोरा जगतगंज स्थित न्यू गोल्डेन ट्रांसपोर्ट कंपनी में छापा मारा. इस दौरान एल्कोहल से भरे 8 ड्रम बरामद किया गए. वहीं, जब पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के संबंध में वहां मौजूद कर्मचारी धीरज सिंह से पूछताछ की तो वह फर्जी कागजात पेश करने लगा. पूछताछ के दौरान ही पता चला कि बाला जी ट्रांसपोर्ट में भी इसी तरह के कुछ ड्रम रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग का अभियान

इसके बाद बालाजी ट्रांसपोर्ट में जब संयुक्त टीम ने छापेमारी की. वहां भी एल्कोहल से भरे कुल 25 ड्रम बरामद किए गए. वहां मौजूद कर्मचारी महेंद्र कुमार गुप्ता व राहुल गुप्ता से पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि इन ड्रमों को जौनपुर व बिहार भेजना है. बरामद एल्कोहल के संबंध में पेश किए गए सभी कागज अवैध और एडिटेड पाए गए.

वहीं, मामले का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा आसपास के जनपदों के साथ ही बनारस व बिहार में अवैध रूप से इन एल्कोहल के ड्रमों की सप्लाई की जा रही थी.

संयुक्त टीम में चेतगंज थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता, उपनिरीक्षक राम सागर गुप्ता, हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव समेत कई पुलिसकर्मी व आबकारी विभाग से आबकारी निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद, साथी आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, पवन कुमार मिश्रा, अमित कुमार सिंह मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details