वाराणसी: रेलवे की गुणवत्ता को निखारने और बेहतर गुणवत्ता युक्त उत्पादों को आमजन तक पहुंचाने के लिए बनारस रेल इंजन कारखाना को यूरोपियन स्टैंडर्ड के महत्वपूर्ण संस्था के द्वारा आईआरआईएस सर्टिफिकेट मिला (banaras locomotive works gets iris certificate) है. यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली बरेका रेल इंजन निर्माण करने वाली पहली उत्पादक इकाई है.
बेहतर गुणवत्ता के लिए बरेका को IRIS सर्टिफिकेट मिला, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ेगी मांग - banaras locomotive works
बरेका को IRIS सर्टिफिकेट मिला (banaras locomotive works gets iris certificate) है. बनारस रेल इंजन कारखाना को IRIS सर्टिफिकेट मिलने पर कहा जा रहा है कि अब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में यहां के इंजनों की मांग बढ़ेगी.
बरेका को IRIS सर्टिफिकेट मिला
उन्होंने कहा कि उनकी कठिन परिश्रम और मेहनत के कारण ही आज बरेका को IRIS सर्टिफिकेट मिला है. बनारस रेल इंजन कारखाना को IRIS सर्टिफिकेट मिलने से बरेका (banaras locomotive works) के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल के अलावा विद्युत रेल जनों की भी मांग और अधिक बढ़ जाएगी. (varanasi up news in hindi)
ये भी पढ़ें- बीवी ने सेकेंड राउंड सेक्स के लिए मना किया तो पति ने गला दबाकर मार डाला
Last Updated : Dec 9, 2022, 10:56 AM IST