उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: चरणबद्ध रूप से खुलेगा काशी हिंदू विश्वविद्यालय - यूजीसी के निर्देशों को पालन

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जल्द ही चरणबद्ध तरीके से पठन-पाठन शुरू किया जाएगा. इस दौरान एसओपी तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय संकाय विभाग और छात्रावास स्तर पर समितियों का गठन होगा.

banaras Hindu University
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 11, 2020, 3:36 AM IST

वाराणसी: वैश्विक महामारी के बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के बाद अब जल्द ही चरणबद्ध तरीके से बीएचयू में पठन-पाठन शुरू किया जाएगा. इस दौरान यूजीसी के निर्देशों को पालन किया जाएगा. एसओपी तैयार करने के लिए विश्वविद्यालय संकाय विभाग और छात्रावास स्तर पर समितियों का गठन होगा.

विश्वविद्यालय में किया गया बैठक
लॉकडाउन के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय को पुनः खोलने को लेकर कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में रेक्टर वीके शुक्ला, कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर एम के सिंह, मुख्य आरक्षी अधिकारी प्रोफेसर ओपी राय, संस्थान के निर्देशक, संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, छात्रावास प्रशासक व विश्वविद्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे.

बैठक में इस बात पर सहमति बनी कf विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को पुनः खोलने के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी निर्देशों के मद्देनजर बीएचयू को चरणबद्ध तरीके से खोला जाए. लंबे समय से बंद पड़ी छात्रावासों की स्वच्छता और सफाई का पूरा काम करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया. संस्थानों के निर्देशक और संकाय प्रमुख की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details