वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित इनोवेशन सेल एवं ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन का वार्षिक 'स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020' कार्यक्रम आयोजन किया जा है. यह कार्यक्रम के देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी सोच और अद्भुत कार्य को सांझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. यह कार्यक्रम साल 2017 से लेकर हर वर्ष सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संस्करण के माध्यम से आयोजित होता रहा है. 1 अगस्त को शाम 7:00 बजे प्रधानमंत्री हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे.
सॉफ्टवेयर संस्करण
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रत्येक वर्ष विभिन्न नोडल केंद्रों पर आयोजित किया जाता है. यहां प्रतिभागी छात्र-छात्राएं विभिन्न उद्योग, प्रतिनिधि, कंपनी, सरकार इत्यादि द्वारा चयनित समस्याओं पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संस्करण के माध्यम से अपने सोच विचार प्रस्तुत करते हैं. अब तक कार्यक्रम लगातार 36 घंटों तक चलता था. इस बार वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म डिजाइन किए जा रहे हैं. जिन पर प्रतिभागी छात्र-छात्राएं स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के लिए एक साथ उपस्थित हो सके.