उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू कुलपति की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की अध्यक्षता में सोमवार को केन्द्रीय कार्यालय में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कोरोना को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के हितों में निर्णय लिए गए.

बैठक
बैठक

By

Published : Jan 11, 2022, 10:19 AM IST

वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन की अध्यक्षता में सोमवार को केन्द्रीय कार्यालय में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में वैश्विक महामारी कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के हितों के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

बैठक में चर्चा की गई कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 16 जनवरी तक समस्त कक्षाएं ऑनलाइन आधार पर चलेंगी. जहां परीक्षाएं चल रही हैं, वहां पर कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा. चिकित्सा विज्ञान संस्थान के छात्र-छात्राओं, रेजिडेन्ट डॉक्टर एवं शिक्षकों के सम्बन्ध में संस्थान के निदेशक द्वारा निर्णय लिया जाएगा. इस निर्णय के दौरान मरीजों की सेवा के साथ-साथ विद्यार्थियों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

भविष्य में लिखित परीक्षाएं भी ऑनलाइन आधार पर होंगी. विश्वविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही जारी रहेगी. इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि हमारे लिए छात्र-छात्राओं का अध्ययन के साथ-साथ उनका हित सर्वोपरि है. उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त निदेशकों एवं संकाय प्रमुखों व वरिष्ठ अधिकारियों से यह जानकारी हासिल की कि ऑनलाइन अध्यापन का बेहतर तरीका क्या हो सकता है.

कुलपति ने कहा कि शिक्षकों का यह प्रयास होना चाहिए कि ऑनलाइन कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की रुचि बढ़े इसके लिए शिक्षक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए प्रेरित करें. जो भी ऑनलाइन अध्ययन-अध्यापन का श्रेष्ठ माध्यम हो उसकी व्यवस्था पढ़ाने में की जाएगी. ऐसी पढ़ाई होगी जिससे उनका नैतिक स्तर बढ़े और उनमें मूल्यों का समावेश हो.

विश्वविद्यालय के समस्त भवनों जहां शिक्षक और छात्र-छात्राएं अध्यापन एवं शोध से जुड़े रहते हैं उनको इंटरनेट युक्त किया जाएगा. ग्रन्थालय विश्वविद्यालय का हृदय होता है, इसलिए उसमें अधिक धनराशि खर्च कर उसको और हाइटेक किया जाएगा. ग्रन्थालय में दक्ष कम्प्यूटर लगेंगे और छात्र-छात्राओं के बैठने के स्थान में वृद्धि की जाएगी.

यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर वायरल हुआ AKTU का परीक्षा प्रश्न पत्र, छात्रों ने उठाए सवाल

बीएचयू कुलगुरु प्रो. विजय कुमार शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय की निर्मित हो रही डायनिक वेबसाइट को और भी दक्ष किया जाएगा, ताकि उस पर अधिक से अधिक अध्ययन सामग्री को अपलोड किया जा सके. बैठक में बताया गया कि 16 जनवरी के बाद कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details