वाराणसीःकाशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों के सब्र का बांध टूट गया है. पिछले 2 दिनों से अपने हॉस्टल के अंदर और बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र अब कुलपति आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया है. शनिवार को विद्यार्थी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजा राममोहन राय, नरेंद्र देव, मोना छात्रावास के धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
जानें क्यों धरने पर बैठने को मजबूर हुए बीचयू के छात्र - बीएचयू के छात्र कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे
यूपी के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कुलपति आवास के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. जानें विद्यार्थी क्यों धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.
छात्रों की यह है मांग
धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि हम लोगों को वार्डन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा अपने ही हॉस्टल में बंद कर दिया गया. पिछले 2 दिनों से प्रदर्शन पर बैठे हैं लेकिन अभी तक कोई भी हमसे मिलने नहीं आया. जबकि विश्वविद्यालय में मीटिंग हो और सेमिनार हो रहे हैं. छात्रों ने मांग की कि विश्वविद्यालयों को सभी होटलों को खोला जाए उसमें छात्रों को रहने की अनुमति दी जाए. लाइब्रेरी के साथ सभी संकाय को खोला जाए.
मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
छात्र रवि रंजन कुमार ने बताया पिछले 2 दिनों से हम छात्रावास में रहने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रावास नहीं खोले जा रहे हैं. बाकी विश्वविद्यालय में सारे काम हो रहे हैं. 2 दिनों तक हमारी बात जब किसी ने नहीं सुना तो हम लोग कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम यूं ही बैठे रहेंगे. जब तक हॉस्टल, लाइब्रेरी और ऑफलाइन रूप से हमारे संकाय नहीं खोले जाएंगे तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.