वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक पाठ्यक्रमों काउंसिलिंग की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. बीएचयू प्रशासन ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी की है. काउंसिलिंग की पहली सूची में 50 फीसदी सीटें भर चुकी हैं, जबकि दूसरी सूची में गड़बड़ी के चलते उसे जारी नहीं किया गया है. परीक्षा नियंता विभाग ने बताया कि डेटा मिलान में कुछ अंतर आ रहा है. खाली सीटों की सूची तैयार की जा रही है.
बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन (BHU Undergraduate Admission) के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है. इस क्रम में पहली सूची जारी की जा चुकी है. पहली सूची में 50 फीसदी सीटें भर चुकी हैं. इसके साथ ही एडमिशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया है. इसके साथ ही दूसरी सूची अभी जारी नहीं की जा सकी है. इस पर रोक लगा दी गई है. परीक्षा नियंता विभाग का कहना है कि एनटीए की ओर से दिए गए डेटा और छात्रों के डेटा में काफी अंतर है.
बुधवार को जारी होनी थी दूसरी सूची:बुधवार को दूसरी जारी की जानी थी, लेकिन देर शाम तक जब सूची जारी नहीं की गई तब यह जानकारी दी गई. वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि आंकड़ों के मिलान के बाद दूसरी मेरिट सूची 11 अगस्त को जारी की जाएगी. बीएचयू की एडमिशन कमेटी समस्याओं के समाधान में जुटी हुई है. वहीं बतया जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थियों ने पोर्टल पर दिक्कतों का सामना करने की शिकायत की है. इन सभी मामलों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन हल निकालने में जुटा हुआ है.
एडमिशन पोर्टल देखते रहें अभ्यर्थी: विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा. वहीं परास्नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है. डाटा मिलान के बाद पीजी का परिणाम 11 अगस्त के बाद पोर्टल पर जारी किया जाएगा. बीएचयू प्रशासन ने अभ्यर्थियों से एडमिशन पोर्टल http://www.bhuonline.in को नियमित तौर पर देखते रहने की अपील की है. काउंसिलिंग दिशानिर्देशों को पढ़ने के लिए कहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय पोर्टल पर जानकारी अपडेट करेगा.
BHU स्नातक एडमिशन: नहीं जारी हुई दूसरी सूची, विश्वविद्यालय ने रोकी काउंसिलिंग - स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. खाली सीटों की सूची तैयार की जा रही है.
BHU स्नातक एडमिशन काशी हिंदू विश्वविद्यालय Banaras Hindu University BHU Undergraduate Admission स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला