उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP International Trade Show: दुनिया के सामने दिखेगी वाराणसी की शिल्पकारी की झलक, 31 उद्यमी लगाएंगे उत्पादों का स्टाल - ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो इस बार बनारस के उद्यमी भी जाएंगे. जो बनारस की लुप्त होती कला को दुनियां के सामने रखेंगे. बनारस के उद्यमियों का कहना है कि सीएम योगी के कारण पूर्वांचल के व्यापारियों को इतना बड़ा बाजार मिल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 5:04 PM IST

वाराणसी:'हम लोग योगी जी की नीतियों के कारण पूर्वांचल के बाज़ार से निकल कर देश और विदेश के मार्केट तक पहुंचेंगे. बनारस की लुप्त हो रही विरासत को जिन्दा होने के साथ ही बड़ा बाजार मिल रहा है.' ये बातें वाराणसी के उद्यमियों ने कहीं है, जो इस बार ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अपने उत्पाद लेकर जा रहे हैं. इस बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विश्व भर से आने वाले खरीदार बनारस के परंपरागत कारीगरों के हुनर और आधुनिक उत्पादों को देखेंगे.

बनारस की शिल्पकारी
दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, जीआई उत्पाद समेत अन्य उत्पादों से जुड़े उद्यमियों को इंटरनेशनल प्लेटफार्म मुहैया करा रही है. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाना है. इसमें वाराणसी के उद्यमी भी हिस्सा लेने वाले हैं. इस ट्रेड शो के लिए वाराणसी से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, सूक्ष्म, लघु और मध्यम (MSME) से जुड़े 31 उद्यमियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना उत्पाद ले जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
बनारस की साड़ियां
वाराणसी से 31 उद्यमियों ने कराया रजिस्ट्रेशन:उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा ने बताया, 'उद्योग विभाग में अभी तक कुल 31 उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसमें 24 हस्तशिल्प वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के, 4 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के जिसमें लकड़ी, स्टोन कार्विंग व सिल्क उद्योग से जुड़े हैं और 3 एक्सपोर्टर कालीन उद्योग और बनारसी सिल्क साड़ी से जुड़े शामिल हो रहे हैं.' उन्होंने बताया कि, 21 से 25 सितम्बर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विश्वभर खरीदार आने वाले हैं. इस दौरान खरीदार बनारस के कारीगरों के हुनर और उत्पादों को भी देखेंगे.
वाराणसी सिल्क साड़ी
सरकार दे रही छूट और सुविधाएं: मोहन शर्मा ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किए जाने से हस्तशिल्पियों समेत अन्य उत्पादों को अन्तराष्ट्रीय बाजार मिलेगा. इस दौरान विश्वभर से आए खरीदार उन उत्पादों को देखेंगे और खरीदेंगे. इस आयोजन से नए उत्तर प्रदेश की धमक पूरी दुनिया देखेगी. इस तरीके के आयोजन उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में और सहायता करने वाले हैं. उन्होंने यह बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए योगी सरकार की तरफ से नियमानुसार कई तरह की सुविधाएं और छूट भी दी जा रही है.
वाराणसी की शिल्पकारी की झलक
योगी सरकार के कारण मिल रहा अन्तरराष्ट्रीय बाजार:वाराणसी की उद्यमी दीप माला राय का कहना है, 'हम लोग जूट और कपड़ों से तैयार किए गए उत्पाद यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ले जा रहे हैं. इन उत्पादों को ज्यादातर महिलाओं ने तैयार किया है. इस ट्रेड शो से व्यापार की संभावनाएं अधिक हैं।' उन्होंने कहा, 'हम लोग योगी जी की नीतियों के कारण पूर्वांचल के बाजार से निकलकर देश और विदेश के मार्केट तक पहुंचेंगे.' गुलाबी मीनाकारी के जुड़े शिल्पकारों ने कहा कि, योगी सरकार की मदद से शिल्पियों को अन्तरराष्ट्रीय बाजार मिल रहा है. इसकी मदद से बनारस की लुप्त हो रही विरासत को जिन्दा होने के साथ ही बड़ा बाजार मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details