उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में पहली बार हुआ बोट फेस्टिवल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - नौका रेस

यूपी के वाराणसी में रविवार को बनारस बोट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इसके तहत 40 हस्तचालित नौकाओं की रेस हुई. यह नौका रेस रामनगर घाट से शुरु होकर राजेंद्र प्रसाद घाट पर समाप्त हुई.

ETV BHARAT
बनारस बोट फेस्टिवल का आयोजन.

By

Published : Feb 23, 2020, 9:29 PM IST

वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में पर्यटन के साथ गंगा में बोटिंग को बढ़ावा देने उद्देश्य से रविवार बनारस बोट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. यूपी पर्यटन विभाग द्वारा यह बोट फेस्टिवल आयोजित किया गया है. इसमें चप्पू वाली नावों की रेस के साथ ही नाविकों को अपनी नावों को सजाने के लिए इनाम भी दिया गया.

बनारस बोट फेस्टिवल का आयोजन.
40 हस्तचालित नौकाओं की रेस रामनगर घाट से शुरु हुई. जो रविदास घाट से होकर राजेंद्र प्रसाद घाट पर समाप्त हुई. रेस में प्रथम आने वाले ग्रुप को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके साथ ही नाव पर झांकियां भी निकाली गईं. जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.

इस नौका रेस के आयोजक अभिनव विस्मानि ने बताया कि मैं बहुत दिनों से एक ऐसे पोर्ट फेस्टिवल के बारे में सोच रहा था. जिसे आज हमने उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग के साथ मिल कर किया है. इससे हमारे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यहां लोगों ने अपने बोट को सजाया और उसके साथ ही नाव पर झांकी निकाली गई. इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: बीएचयू में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details