वाराणसी : Corona Update News : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने 4:00 बजे के बाद सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यही वजह है कि वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती को अब 7 ब्राह्मणों की जगह एक ब्राह्मण के साथ सांकेतिक रूप से करने का निर्णय लिया गया है.
गंगा घाट पर नियमित गंगा आरती करवाने वाली संस्था 'गंगा सेवा निधि' की तरफ से बताया गया है, कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 4:00 बजे के बाद गंगा घाटों पर आमजन की मौजूदगी पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है. इसकी वजह से शाम को होने वाली गंगा आरती में सात अर्चकों की जगह एक अर्चक के साथ सिर्फ सांकेतिक रूप से गंगा आरती संपन्न कराई जा रही है.