वाराणसी: कोरोना वायरस को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के गर्भ गृह में प्रवेश को पूर्णतया रोक दिया गया है. मंदिर आने वाले विदेशी सैलानियों के दर्शन करने और अंदर आने पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
दरअसल कोरोना वायरस को लेकर विश्वनाथ मंदिर प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरत रहा है. दो दिन पहले ही विश्वनाथ मंदिर में हर प्रवेश द्वार पर सैनिटाइज के प्रयोग बाद ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी थी. इसके बाद अब मंदिर प्रशासन मंदिर के हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर के जरिए लोगों की प्रॉपर चेकिंग भी करवा रहा है, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो.