उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत हुई गोदभराई की रस्म, बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन - कुपोषण

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत वाराणसी के रोहनिया में आराजी लाइन क्षेत्र के ग्राम सभा चन्दापूर में शनिवार को सात गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और छह माह पूरा करने वाले सात बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया.

Etv bharat
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गोदभराई कार्यक्रम में शामिल महिलाएं.

By

Published : Sep 26, 2020, 10:24 PM IST

वाराणसी: राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत शनिवार को रनिया थाना क्षेत्र के आराजी लाइन में महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया. यही नहीं जिन बच्चों ने इस योजना के तहत जन्म लिया है, उनके अन्नप्राशन का भी कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान महिलाओं में बेहद उत्सुकता और खुशी थी. महिलाओं का मानना है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में गर्भवती महिलाओं पर खासा असर पड़ा है. इस कारण बढ़-चढ़कर महिलाएं राष्ट्रीय पोषण अभियान में हिस्सा ले रही हैं.

वाराणसी के रोहनिया में आराजी लाइन क्षेत्र के ग्राम सभा चन्दापूर में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंर्तगत 7 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 6 माह पूरा करने वाले 7 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया. साथ ही संचारी रोग की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित किया गया.

महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक प्रियंका राय ने पोषण अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर चित्रकारी और श्लोगन के माध्यम से स्वतंत्र विचार अभिव्यक्ति की प्रतियोगिता कराई गई. साथ ही बालिकाओं को गिफ्ट भी वितरित किया गया. वहीं गर्भवती महिलाओं को मां का पहला दूध पिलाने, 6 माह तक केवल स्तनपान, 7वें माह से ऊपरी आहार की शुरुआत, ऊपरी आहार के साथ 2 वर्ष तक स्तनपान, परिवार नियोजन आदि बच्चों की मां को ऊपरी आहार में सभी तरह के खाद्य पदार्थों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details