वाराणसी: एक मार्च को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा की चल प्रतिमा का शिव-पार्वती विवाह विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर लोक परंपरानुसार किया गया. टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर बाबा विश्वनाथ के रजत विग्रह का लोकाचार पूर्ण किया गया. महाशिवरात्रि के दिन मंहत आवास पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में रजत प्रतिमाओं का विशेष पूजन करने के बाद सात बजे फलाहर का भोग लगा. दोपहर मे ठंडई के साथ फलाहरी व्यंजन का भोग लगाया गया. दोपहर दो बजे के बाद संजीव रत्न मिश्र ने प्रतिमाओं का राजसी श्रृंगार किया. सायंकाल बाबा को फूलों का सेहरा पहनाया गया.
सायंकाल महंत आवास पर काशीवासी महिलाओं द्वारा विवाह के मंगल लोकगीत गाते हुए परंपरा का निर्वाहन किया गया. इसके पूर्व बसंत पंचमी पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ की प्रतिमा के समक्ष तिलकोत्सव की परंपरा का निर्वाहन किया गया था.
विवाह आयोजन के लिए गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पर जमा हुई. मंगल गीत- गान के बीच बाबा को सेहरा बांधा गया. सभी रस्म महंत डॉ कुलपति तिवारी के सानिध्य में पूरी हुईं. मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान था. ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना के साथ पारंपरिक शिव गीतों में दुल्हे की खूबियों का बखान किया गया.
वहीं, इन्हीं गीतों के जरिये भूतभावन महादेव को दूल्हन का ख्याल रखने की हिदायत भी दी जाएगी. महंत कुलपति तिवारी ने बताया लोक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि पर विग्रह पूजन के बाद विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में महंत परिवार द्वारा चार पहर की आरती के साथ विवाह का लोकाचार निभाया जाएगा.