Kashi Vishwanath: बाबा विश्वनाथ भक्तों की मनोकामना संग सेहत का भी रखेंगे ध्यान, जानिए कैसे? - Investigation of devotees in Baba Vishwanat
वाराणसी के काशी विश्ववनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए एक मशीन लगाई गई है. इसके साथ इसमें डॉक्टर से परामर्श के साथ जांच की रिपोर्ट भी तुरंत उपलब्ध हो जाएंगी.
वाराणसी:बाबा विश्वनाथ के धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना संग स्वास्थ्य का भी अब काशी पुराधिपति ध्यान रखेंगे. पहली बार ऐसा होगा जब विश्वनाथ एटीएम लगाया जाएगा. यह एटीएम रुपये नहीं देगा बल्कि लाखों श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखेगा. श्रद्धालु अपने स्वास्थ्य की सभी जानकारी ले सकते हैं. जिसमें बल्ड प्रेशर से लेकर ऑक्सीजन तक की जानकारी होगी.
श्रद्धालुओं की आधुनिक तकनीक से मिनटों में होगी जांच:वाराणसी स्वास्थ्य विभाग व विश्वनाथ मंदिर धाम की ओर से ये हेल्थ एटीएम लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है. पूरे मंदिर परिसर में दो हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे, जिसमें व्यक्ति की सभी प्रारंभिक जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. यह मशीन सेंसर के जरिए अलग-अलग जांचों व डॉक्टर से सलाह की सुविधा उपलब्ध कराएगी.
तुंरत मिल जाएगी रिपोर्ट:हेल्थ एटीएम संचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि यह मशीन किसी व्यक्ति के द्वारा नहीं बल्कि इंटरनेट के द्वारा संचालित की जाएगी. इसके संचालन में इंटरनेट की महत्वपूर्ण भूमिका है. यह पूरी तरीके से सेंसर बेस मशीन है. इसमें सबसे पहले ऊपर लगा हुआ सेंसर व्यक्ति की बॉडी को रीड करता है. उसके बाद व्यक्ति को जो भी जांच करानी होती है, इसमें ऑप्शन दिया हुआ है. व्यक्ति जांच को सेलेक्ट करता है और उसके बाद उसकी जांच होती है. ख़ास बात यह है कि थोड़े ही देर में यहां लगे प्रिंटर से व्यक्ति की रिपोर्ट भी उपलब्ध हो जाती है.
टेली कॉन्सलटेंसी की भी सुविधा: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस मशीन को लगाया गया है. इसमें ब्लड प्रेशर से लेकर के टेली कंसल्टेंसी की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि जांच में यहां वेट, बीएमआई ग्लूकोमीटर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, हीमोग्लोबिन, व अन्य प्रारंभिक जांच की सुविधा है. उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की तबीयत गड़बड़ है और उसे अपने किसी डॉक्टर से सलाह लेना है. तो यहां पर टेली कंसल्टेंसी की भी सुविधा होगी वह अपने डॉक्टर से सीधे यहां से संपर्क कर अपना इलाज भी त्वरित रूप से करा सकता है.
यह भी पढे़ं:क्या आपको पता है काशी में तीसरा विश्वनाथ मंदिर कहां है? आइए जानते है