वाराणसी: सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ से भरे रहने वाले काशी विश्वनाथ मंदिर में इस बार कोरोना संक्रमण के कारण बहुत ही कम श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. वहीं इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से कांवड़ियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में काशी विश्वनाथ धाम में सन्नाटा दिखाई दे रहा है.
बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन की तैयारी. सावन के बचे दिनों में श्रद्धालुओं को बाबा विश्ननाथ के दर्शन कराने के लिए मंदिर प्रशासन ने खास तैयारी की है, जिसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों में एलईडी स्क्रीन पर रिकॉर्ड आरती के साथ लाइव दर्शन कराया जाएगा.
नगर निगम से साथ मिलकर बनाई योजना
दरअसल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिले के अलग-अलग चौराहों और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में एलईडी स्क्रीन लगाने का काम चल रहा है. इन स्क्रीन पर अभी ट्रैफिक नियमों के साथ कोविड-19 से बचाव के तरीकों को प्रसारित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा. वहीं मंदिर प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर लगाए गए इन एलईडी स्क्रीन पर बाबा विश्वनाथ के रिकॉर्ड दर्शन आरती के साथ लाइव दर्शन कराने की व्यवस्था की है.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि यूनीपोल पर लगे एलसीडी और एलईडी स्क्रीन पर बाबा विश्वनाथ की आरती का रिकॉर्ड प्रसारण तत्काल प्रभाव से शीघ्र शुरू किया जाएगा और लाइव दर्शन की व्यवस्था भी जल्द की जाएगी, ताकि जो लोग मंदिर तक नहीं आ रहे हैं. वह सड़क पर ही बाबा विश्वनाथ के लाइव दर्शन कर सकें. अभी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब तक करीब 10 से ज्यादा एलईडी स्क्रीन अलग-अलग चौराहों और भीड़भाड़ वाले मार्केट में लगाए गए हैं. जल्द ही 10 और स्क्रीन लगाई जाएगी.