काशी में 7 नवंबर को मनायी जाएगी देव दीपावली, 80 लाख की लागत से जगमगाएगा बाबा विश्वनाथ धाम - देव दीपावली कब मनायी जाएगी
19:19 November 04
वाराणसी: देव दीपावली का त्यौहार वाराणसी में 7 नवंबर को मनाया जाएगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. पूरे मामले की निगरानी खुद प्रधानमंत्री कार्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कर रहे हैं. इस पूरे आयोजन को भव्य रूप देने के लिए पब्लिक को जोड़कर आयोजन की सफलता की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर की गई है.
काशी में आयोजित होने वाले इस भव्य उत्सव पर पहली बार ऐसा मौका होगा, जब देव दीपावली के दिन बाबा विश्वनाथ का धाम उसी रूप में सज धज कर सामने आएगा, जैसा उद्घाटन के दौरान दिखाई दिया था. बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर को सजाने के लिए दक्षिण भारत के एक बड़े डेकोरेटर ने इच्छा जाहिर की है. बाबा विश्वनाथ धाम को 80 लाख रुपये की लागत से सजाया जाएगा. इस पूरे प्लानिंग के बारे में वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि अब तक देव दीपावली के मौके पर सिर्फ गंगा घाट और कुंड सरोवर की सजावट की जाती थी.
इसे पढ़ें- Dev Deepawali 2022: सात नवंबर को काशी की धरती पर अवतरित होंगी मां गंगा, जानिए कैसे
इस बार यह पहला मौका होगा, जब बाबा विश्वनाथ के धाम की भव्य सजावट 7 और 8 नवंबर को की जाएगी. बाबा का धाम सजाने के लिए विशाखापट्टनम के एक बड़े डेकोरेशन कारोबारी ने विश्वनाथ कॉरिडोर सजाने की जिम्मेदारी ली है. कमिश्नर कौशल राज शर्मा का कहना है कि यह एक नई परंपरा की शुरुआत है. यह जारी रहे इसका भी प्रयास किया जाएगा, क्योंकि काशी आने वाले हर व्यक्ति का सीधे बाबा विश्वनाथ से लगाव और जुड़ाव होता है. विश्वनाथ धाम में आकर भक्त अपने आप को धन्य समझते हैं. काशी आने वाले पर्यटकों की धार्मिक आस्था और बाबा विश्वनाथ में दर्शन के बाद विश्वनाथ धाम की भव्यता को देखकर उनका काशी आने का पूरा मन करेगा. इसलिए इन प्रयासों को जारी रखते हुए विश्वनाथ धाम को 7 और 8 नवंबर को भव्य तरीके से सजाने का काम किया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि बाबा विश्वनाथ के नाम को सजाने के लिए साउथ इंडिया समेत कोलकाता और महाराष्ट्र से फूलों को भी मंगवाया जा रहा है. फूलों के साथ ही बिजली के झालर और अन्य डेकोरेटिव आइटम्स के जरिए बाबा विश्वनाथ के दरबार और विश्वनाथ धाम से गंगा मार्ग के रास्ते को सजाने का काम किया जाएगा.
इसे पढ़ें- पूर्व विधायक अशोक सिंह चंदेल को SC से झटका, सामूहिक हत्याकांड में आजीवन कैद की सजा बरकरार