वाराणसी:वाराणसी के शिवाला घाट पर बाबा रामदेव अपने एक परिचित के अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि दी. बाबा रामदेव ने दुखी परिवार के लोगों को समझाया और ढाढ़स बंधाया. इस दौरान बाबा रामदेव भावुक नजर आए. मीडिया से किसी भी राजनीतिक और अन्य मुद्दों पर बात करने से मना कर दिया. बता दें कि बाबा रामदेव चार्टर्ड विमान से 4:30 पर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वह शहर के लिए रवाना हो गए. वहीं पुलिस फोर्स ने योग गुरु बाबा रामदेव के आने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
अपने करीबी के अंतिम संस्कार में वाराणसी पहुंचे बाबा रामदेव
वाराणसी के शिवाला घाट पर बाबा रामदेव अपने एक परिचित के अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि दी. योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया कि तमिलनाडु के सुब्रह्मण्यम हमारे बहुत ही आत्मीय रहे, जिनके शरीर की यात्रा गुरुवार को समाप्त हो गई. उनके मोक्ष के कामना के लिए उनकी अंत्येष्टि में आएं हैं.
वाराणसी पहुंचे बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया कि तमिलनाडु के सुब्रह्मण्यम हमारे बहुत ही आत्मीय रहे, जिनके शरीर की यात्रा गुरुवार को समाप्त हो गई. उनके मोक्ष के कामना के लिए उनकी अंत्येष्टि में आएं हैं. उन्होंने कहा कि यहां आना मैं अपना दायित्व समझता हूं. इसलिए उनको श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पर आया हूं.
Last Updated : Aug 27, 2021, 2:43 PM IST