उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी पुराधिपती पहुंचे ससुराल, रंगभरी ठंडई से हुआ स्वागत - बाबा का गौना

रंगभरी एकादशी की पूर्व संध्या पर मंगलवार को गौरा का गौना कराने काशी पुराधिपति गाजे बाजे संग ससुराल पहुंचे. महंत आवास पर बाबा की बरात के पहुंचने के बाद यहां मेवा, फल, रंगभरी ठंडई से पारंपरिक स्वागत किया गया.

काशी पुराधिपती पहुंचे ससुराल पहुंचे,
काशी पुराधिपती पहुंचे ससुराल पहुंचे,

By

Published : Mar 24, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 9:56 AM IST

वाराणसी:रंगभरी एकादशी के तीसरे दिन माता गौरा का गौना कराने पहुंचे काशी पुराधिपती का रंगभरी ठंडाई से स्वागत किया गया. बाबा की बारात में शामिल सभी गण ने रंगभरी ठंडई का स्वाद चखा. रंगभरी की पूर्व संध्या पर बाबा काशी विश्वनाथ अपने ससुराल पहुंचे. महंत आवास पर बाबा की बारात का स्वागत फल, मेवे और मिश्राम्बू की खास रंगभरी ठंडाई से पारंपरिक तरीके से किया गया.

काशी पुराधिपती पहुंचे ससुराल
बधाई गीतों से गुंजायमान हुआ महंत आवासससुराल में बाबा के आगमन पर अनुष्ठान विधि से पूजन किया गया. पूरा महंत आवास गौने के गीतों और डमरू की गूंज से गुंजायमान हो उठा. बाबा काशी विश्वनाथ और माता गौरा के साथ प्रथम पूज्य गणेश की रजत प्रतिमाओं को सिंहासन पर विराजमान कराकर आरती कर भोग लगाया गया. महिलाओं और नगर के कलाकारों ने मंगल कामनाओं से परिपूर्ण पारंपरिक गीतों और लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई. इसे भी पढ़ें:शाही पगड़ी पहन मां गौरा का गौना कराने जाएंगे 'काशीपुराधिपति'

रंगभरी एकादशी पर बाबा की निकलेगी शोभायात्रा

महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि ससुराल पहुंचे बाबा काशी विश्वनाथ रंगभरी एकादशी को भक्तों को दर्शन देंगे. 24 मार्च रंगभरी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में बाबा का पूजन होगा. रजत प्रतिमाओं का पंचगव्य तथा पंचामृत से स्नान और दुग्धाभिषेक कराने के बाद 11 वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोउच्चार के साथ पूजन, फलाहार का भोग के पश्चात महाआरती की जाएगी. शाम को बाबा काशी विश्वनाथ और माता गौरी के साथ गणेश जी शोभायात्रा निकाली जाएगी.

Last Updated : Mar 24, 2021, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details