उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की नई सुविधा, अब यूट्यूब पर मिलेगा बाबा का दर्शन - बाबा विश्वनाथ का दर्शन

विश्वनाथ मंदिर प्रशासन भक्तों को नई सुविधा देने जा रहा है. अब भक्तों को यूट्यूब पर बाबा काशी विश्वनाथ दर्शन मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 3, 2023, 11:00 PM IST

वाराणसी:श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की जबरदस्त भीड़ के बीच हैं. यहां सुविधाओं को बढ़ाकर भक्तों को बेहतर चीजें उपलब्ध कराने का प्रयास दिन पर दिन किया जा रहा है. इन सबके बीच श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन यूट्यूब के माध्यम से भक्तों को बाबा विश्वनाथ का दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की फैसला लिया है.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि तत्पश्चात् श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने संसाधनो (यूट्यूब) के माध्यम से लाइव प्रसारण पुनः शुरू कर दिया गया. जिसका लिंक https://www.youtube.com/
@ShriKashi Vishwanath है. श्रद्धालु इस लिंक के माध्यम से घर बैठे बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन कर सकते है.

श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित मुख्य मंदिर का लाइव प्रसारण पूर्व में टाटा स्काई द्वारा निःशुल्क किया जाता था. जिसके माध्यम से दर्शनार्थी घर बैठे बाबा का दर्शन प्राप्त कर सकते थे. टाटा स्काई द्वारा किन्ही कारणो से अनुबंध समाप्त होने के उपरान्त पिछले साल जून महीने से लाइव प्रसारण बंद कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:बाबा विश्वनाथ धाम का प्रसाद भी बनेगा बड़ा ब्रांड, स्वाद और क्वालिटी से होगी पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details