उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीए की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, जानें क्यों कूदी ट्रेन के आगे - student attempts suicide varanasi

वाराणसी में बाबतपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित रेलवे ट्रैक पर सोमवार को एक छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

By

Published : Mar 8, 2021, 10:24 PM IST

वाराणसी :फूलपुर एरिया के बाबतपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित रेलवे ट्रैक पर बीए की छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो दिन पहले कॉलेज में लड़कों के साथ देखे जाने पर शिक्षकों ने उसे हिदायत दी थी. इससे आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की. छात्रा के बयान में युवक द्वारा खींचे जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक और छात्रा के बयान में विरोधाभास पाया है.

शिक्षकों ने अभिभावक को बुलाया था

जिले के बड़ागांव के एक गांव की निवासी युवती बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले कॉलेज गई थी. वहां कॉलेज के एक कमरे में कुछ लड़कियों के साथ लड़के भी थे. तभी वहां शिक्षक पहुंच गए, सभी को डांट लगाई. लड़के भाग गए, लेकिन लड़कियों से शिक्षकों ने परिचय-पत्र जब्त कर लिया और कहा कि सोमवार को अपने अभिभावक के साथ ही आएं.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में सुनाई फांसी की सजा


सहेली से मिलने के लिए घर से निकली युवती

सोमवार को छात्रा अपने घर से सहेलियों से मिलने की बात कहकर निकली थी. ढाई बजे के लगभग बाबतपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर सामने से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आत्महत्या करने की नियत से कूद गई. ट्रेन से केवल झटका लगा और दूर जा गिरी. इससे उसे सिर और हाथ पैर में चोटें आईं. छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र पर लाया. यहां से उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

बड़ागांव क्षेत्र की युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था. घटना के बाद युवती और कॉलेज प्रबंधक के बयान दर्ज किए गए थे. दोनों बयानों में विरोधाभास है. दोनों लोगों का बयान दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details