वाराणसी :स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री(Minister of State for Commerce and Industry) अनुप्रिया पटेल एवं उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' शामिल हुए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जनपद के 6 मृतक स्वतंत्रता सेनानी के पारिजनों को सम्मानित किया.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं, ब्रिटेन को जल्द ही पीछे छोड़ देगी भारत की अर्थव्यवस्था - वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शामिल हुईं.
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था जल्द ही आगे होगा भारत :
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल(Union Minister Anupriya Patel) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने अत्यंत प्रगति की है. आजादी के अमृत काल में देश से पिछले वर्ष 400 बिलियन डालर से अधिक का निर्यात हुआ. निर्यात क्षेत्र में देश के उद्यमियों को नया अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था(India Economy) तेजी से बढ़ रही है. भारत की अर्थव्यवस्था जल्द ही ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ने जा रही है.
इसे पढे़ं- सीएम योगी ने विभाजन में जान गंवाने वालों को दी मौन श्रद्धांजलि, लोगों ने बयां किया दर्द