उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Azadi Ka Amrit Mahotsa: वाराणसी में 200 फीट ऊंचाई पर लहराएगा तिरंगा - वाराणसी में आजादी का अमृत महोत्सव

वाराणसी में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsa) को लेकर जिला प्रशासन कुछ अलग करने की तैयारी में है. वाराणसी विकास प्राधिकरण हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बनारस के आसमान में 200 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रध्वज लहराने की तैयारी कर रहा है.

Etv Bharat
Azadi Ka Amrit Mahotsav

By

Published : Aug 9, 2022, 8:14 AM IST

वाराणसी:आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsa) पर वाराणसी विकास प्राधिकरण कुछ ऐसा करने जा रहा है जो पूरी तरह अनूठा और बिल्कुल अलग है. वाराणसी विकास प्राधिकरण बनारस छह स्थानों पर हॉट एयर बैलून लगाएगा. यह हॉट एयर बैलून 200 फीट ऊंचाई पर राष्ट्रध्वज को लहराएंगे और बनारस के आसमान में तिरंगा सबसे अलग अंदाज में लहराता दिखाई देगा. इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारी भी लगभग पूरी हो गयी है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि कार्यालय की तरफ से कुल 6 स्थानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा आधारित लाइटिंग कराए जाने की तैयारी की गई है. अधिकारी और कर्मचारी भी अपने आवासों पर तिरंगा फहराने के साथ लाइटिंग करेंगे. संत गुरु रविदास पार्क और स्मारक के साथ पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में आने वाले पर्यटकों को टिकट काउंटर में मुफ्त में झंडा और पौधा उपहार के रूप में दिया जाएगा. साथ ही 10 से 12 अगस्त तक प्रमुख स्थलों पर समाजसेवी संस्थाओं की मदद से झंडा वितरण और लालपुर आवासी योजना में पौधारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न होगा.

ये भी पढ़ें-योगी सरकार ने 79 लाख बैंक खाते सीज कर बचाए 8000 करोड़ रुपए, जानिए पूरा मामला

इसके अतिरिक्त वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि बनारस के सबसे महत्वपूर्ण 6 स्थानों पर लगभग 200 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए हॉट एयर बैलून का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें संत गुरु रविदास पार्क एवं स्मारक, पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन, लालपुर आवासी योजना, दशाश्वमेध भवन, पद्म विभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल पर हॉट एयर बैलून लगेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details