वाराणसी:आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsa) पर वाराणसी विकास प्राधिकरण कुछ ऐसा करने जा रहा है जो पूरी तरह अनूठा और बिल्कुल अलग है. वाराणसी विकास प्राधिकरण बनारस छह स्थानों पर हॉट एयर बैलून लगाएगा. यह हॉट एयर बैलून 200 फीट ऊंचाई पर राष्ट्रध्वज को लहराएंगे और बनारस के आसमान में तिरंगा सबसे अलग अंदाज में लहराता दिखाई देगा. इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारी भी लगभग पूरी हो गयी है.
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि कार्यालय की तरफ से कुल 6 स्थानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा आधारित लाइटिंग कराए जाने की तैयारी की गई है. अधिकारी और कर्मचारी भी अपने आवासों पर तिरंगा फहराने के साथ लाइटिंग करेंगे. संत गुरु रविदास पार्क और स्मारक के साथ पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में आने वाले पर्यटकों को टिकट काउंटर में मुफ्त में झंडा और पौधा उपहार के रूप में दिया जाएगा. साथ ही 10 से 12 अगस्त तक प्रमुख स्थलों पर समाजसेवी संस्थाओं की मदद से झंडा वितरण और लालपुर आवासी योजना में पौधारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न होगा.