वाराणसी:श्रावण पूर्णिमा पर महंत आवास से काशी विश्वनाथ मंदिर तक निकाली जाने वाली बाबा की पालकी यात्रा इस बार राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में दिखेगी. राष्ट्रध्वज के रंगों वाले पुष्पों से बाबा के रजत विग्रह का श्रृंगार किया जाएगा. जिस पालकी पर विराजमान होकर महादेव टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे, उसकी साज-सज्जा भी तिरंगा के थीम पर ही होगी. यह जानकारी काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने दी है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रधर्म ही सर्वोपरि धर्म है. इसमें अटूट आस्था व्यक्त करते हुए हमने आजादी के अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने के लिए यह निर्णय किया है.
काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि इस बार अवसर विशेष होने के कारण इस वर्ष महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर के मध्य होने वाली यात्रा में बाबा भक्तों को दर्शन देते हुए जाएंगे. यह व्यवस्था सिर्फ आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए की गई है. अगले वर्ष से पुन: बाबा का विग्रह परंपरानुसार श्वेत वस्त्र से ढंक से किया जाएगा. बाबा की पालकी यात्रा में दंड लेकर चलने का दायित्व संजीव रत्न मिश्र निभाएंगे.