उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Azadi Ka Amrit Mahotsav: पूर्वोत्तर रेलवे ने किया बाइक रैली का आयोजन, 15 अगस्त को पहुंचेगी गोरखपुर - अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच बड़े ही धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक सहित सभी मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे.

etv bharat
वाराणसी रेलवे मंडल आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बड़े ही धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है

By

Published : Jul 2, 2022, 12:11 PM IST

वाराणसी:जनपद में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 1 से 5 जुलाई तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मोटरसाइकिल रैली और एलईडी वीडियो वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वाराणसी मंडल में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत बनारस स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल बैंड, एलईडी वीडियो वाहन और मोटरसाइकिल रैली शुक्रवार को रेलवे बरेका स्टेशन, भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लहरतारा होते हुए वाराणसी सिटी पहुंची. जहां से सारनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर समाप्त हुई. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक एसपीएस यादव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक सहित सभी मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे.

जानकारी देते डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय

रैली में पांच बुलेट मोटरसाइकिल के साथ उस पर सवार लोगों ने साज-सज्जा एवं आजादी की अमृत गाथा व रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया. इसमें वीडियो वाहन, आगे और पीछे पायलट स्कॉर्ट के साथ मंडल के दो हिस्सों में अपनी यात्रा तय करते हुए मुख्यालय पहुंचेगी. कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-आगरा में नेशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज, देशभर के तीरंदाज हुए शामिल

डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के आरपीएफ द्वारा अलग-अलग तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आज मोटरसाइकिल रैली और प्रदर्शनी का प्रोग्राम है, जो हमारे डिवीजन के 25 स्टेशनों से होकर 15 अगस्त को गोरखपुर पहुंचेगी. इसके बाद वहां से चंपारण चली जाएगी. चंपारण से यह यात्रा दिल्ली पहुंचेगी. इसमें अभी और भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें स्वच्छता अभियान, पौधरोपण और पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को पानी भी पिलाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारतऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details