उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब गांव-गांव कैंप लगाकर नि:शुल्क बनाए जाएंगे 'आयुष्मान कार्ड' - ayushman scheme

वाराणसी में 10 मार्च से प्रत्येक ग्रामसभा में 'आयुष्मान कार्ड' कैंप लगाकर लोगों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिती में आयुष्मान पखवाड़े की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न की हुई. बता दें कि पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रुपये शुल्क लगता था.

अब गांव-गांव कैंप लगाकर नि:शुल्क बनाए जाएंगे 'आयुष्मान कार्ड'
अब गांव-गांव कैंप लगाकर नि:शुल्क बनाए जाएंगे 'आयुष्मान कार्ड'

By

Published : Mar 10, 2021, 1:59 AM IST

वाराणसी: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में बुधवार 10 मार्च से प्रत्येक ग्रामसभा में 'आयुष्मान कार्ड' कैंप लगाकर लोगों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. इसी संबंध में मंगलवार को विकास भवन कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिती में आयुष्मान पखवाड़े की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न की हुई. बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए.

24 मार्च तक मनाया जाएगा 'आयुष्मान पखवाड़ा'
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत जिले में आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों को लक्षित कर इस पखवाड़े में आयुष्मान कार्ड बनवाने पर पूरा जोर दिया जाएगा. इसी उद्देश्य से 10 से 24 मार्च तक अभियान चलाकर प्रत्येक ग्रामसभा में कैंप लगाकर कार्ड निःशुल्क बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड उन्हीं लाभार्थियों के बनाए जाएंगे, जिनके नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना-2011 की सूची में हैं और जिनके पास आयुष्मान भारत का प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का पत्र है. 'आयुष्मान भारत' में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है, लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए योजना के पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है.

आयुष्मान पखवाड़े की कुछ खास बातें
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूर्व में लाभार्थियों से 30 रुपये प्रति कार्ड शुल्क के रूप में लिया जाता था. इसके कारण लाभार्थियों ने कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ली थी. इसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि कॉमन सर्विस सेंटर यानि जन सेवा केन्द्रों द्वारा पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी परिवार के मुखिया को एक दिन पहले ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से एक पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी, जिसमें कार्ड बनाने का समय और स्थान दिया रहेगा.

एक नजर जनपद के आंकड़ों पर
जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल 1,14,419 लाभार्थी परिवार एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत कुल 19,817 लाभार्थी परिवार हैं. इन लाभार्थी परिवारों में से जिले में अब तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल 2,58,816 एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत कुल 6563 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं.

जिले में अब तक कुल 33,559 ऐसे लाभार्थी परिवार हैं, जिनमें से एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. इसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल 20,305 एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 13,254 लाभार्थी परिवार हैं. जिले में अब तक कुल 155 चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध हैं. इनमें से 23 निजी चिकित्सालय और 132 सरकारी चिकित्सालय हैं. जिले में 50,209 लाभार्थियों का अब तक योजना के तहत इलाज किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details